तू मुझे देखे करुणा से मैं तुझे देखु आशा से भजन लिरिक्स | TU MUJHE DEKHE KARUNA SE BHAJAN LYRICS |

तू मुझे देखे करुणा से मैं तुझे देखु आशा से भजन लिरिक्स
 | TU MUJHE DEKHE KARUNA SE BHAJAN LYRICS |

तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखु आशा से,
मुख से कुछ ना बोलूँ मैं, बोलूँ मन की भाषा से,
दिल में तेरे प्यार है, तू भक्तों का आधार है,
तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखूँ आशा से।

बड़ा ही सुंदर पावन तेरा धाम,
ठाठ निराले, ऊँची तेरी शान,
शंखेश्वरा, परमेश्वरा, दिनानाथजी, ओ जिनेश्वरा,
तू महिमा भंडार है,
तू भक्तों का आधार है,
तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखूँ आशा से।

शरणागत का भय हरता है तू,
शांति दाता, सुखकर्ता है तू,
चिंतामणि, पारसमणि, तु सुरतरु, तु सुरमनी,
पर्चा तेरा पार है,
तु भक्तों का आधार है,
तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखूँ आशा से।

आज से मैं ये करता हूँ वादा,
तू मेरा, मैं तेरा हूँ दादा,
सरताज तू, सरकार तू,
मेरा नाथ तू, महाराज तू,
प्यारा तेरा दरबार है, तु भक्तों का आधार है,
तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखूँ आशा से।

मिट जाए मेरे भव भव के फेरे,
ऐसी आशीष मांगु प्रभु मेरे,
सर पर प्रभु रखो हाथ जी, विनती हैं ये दरबार की,
प्रदीप का तु किरपार है,
तु भक्तों का आधार है,
तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखूँ आशा से।

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.