तू मेरा भोला शंकर शिव भजन लीरिक्स | Tu Mera Bhola Shankar Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
तू मेरा भोला शंकर शिव भजन लीरिक्स
| Tu Mera Bhola Shankar Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
भोले…………
भोले तेरे नाम से मैंने पी डाला एक लोटा
ओह भोले…….
भोले तेरे नाम से मैंने पाई डाला एक लोटा
तेरे सहारा बैठा हूं में हो जाए जो होता…
भोला तेरे नाम से मैंने पी डाला एक लोटा
तेरे सहारा बैठा हूं में हो जाए जो होता
इतनी सी कहानी मेरी तू ही जिंदागनी
तेरे नाम से चले हैं मेरे जीवन…..
तू मेरा भोला शंकर तू मेरा भोला शंकर
होये.. तू मेरा भोला शंकर तू मेरा भोला शंकर 2x
भोले तेरे नाम का कारा है मैंने जप भी
भोले तेरे नाम से पी जाउंगा में विष भी
भोले तेरा नाम है सबसे निराला
भोले भोले जापो सारे कट जाये दुख भी….
मेरा भोला जटाधारी में हूं उसका पुजारी
उसे ही मस्ती में झूमे तन मन…….
तू मेरा भोला शंकर तू मेरा भोला शंकर……….
गौरा भोले से बोली संग मेरे खेलो होली
बाबा हम तेरे अघोरी भसम से खेले होली……
गौरा भोले से बोली संग मेरे खेलो होली
बाबा हम तेरेअघोरी भस्म से खेले होली…….
शंभू तेरी जटा में समय रही गंगा
शंभू तेरे माथे पे चमका है चंदा
शंभू तेरी मस्ती में नचे जोगी भंग
शंभू तेरे नाम से होंगे रोगी चंगा………….
हम भोले के दीवाने बन नचे मस्ताने
उसे ही मस्ती में झूमे कण कण ………….
तू मेरा भोला शंकर तू मेरा भोला शंकर……