तेरी तुलना किससे करूँ माँ तुमसा और ना कोई भजन लिरिक्स | TERI TULANA KISASE KARU BHAJAN LYRICS |

तेरी तुलना किससे करूँ माँ तुमसा और ना कोई भजन लिरिक्स
 | TERI TULANA KISASE KARU BHAJAN LYRICS |

तेरी तुलना किससे करूँ माँ ,
तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तुमसा और ना कोई,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले तू रोई, माँ,
तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तुमसा और ना कोई।

मेरे हँसने पर हँसती है,
रोने पर रोती है,
फिर भी मैं ये समझ ना पाया,
माँ कैसी होती है,
मैं खोया इस जग के सुख में,
माँ मेरे ख़याल में खोई,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
जब जब टूटा मेरा खिलोना,
मुझसे पहले माँ रोई,
तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तुमसा और ना कोई।

मिल जाएगा दुनियां का सुख,
सपनों में जो प्यारा,
पा लूँगा मैं सबकुछ यहाँ पर,
माँ ना मिलेगी दोबारा,
आँखों के हर इक आँसूं से,
साँसे माँ ने संजोई,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
जब जब टूटा मेरा खिलोना,
मुझसे पहले माँ रोई,
तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तुमसा और ना कोई।

जैसे अँधेरे में रहकर,
करता दीप उजाला,
ऐसे बेधड़क तुझको माँ की
ममता ने है पाला,
जब तक सोया मैं ना चैन से,
तब तक माँ नहीं सोई,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
जब जब टूटा मेरा खिलोना,
मुझसे पहले माँ रोई,
तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तुमसा और ना कोई।

तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तुमसा और ना कोई,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले तू रोई, माँ,
तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तुमसा और ना कोई।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.