तेरे हाथ मेरी डोर मैं पतंग मेरी माँ भजन लीरिक्स | Tere Haath Meri Dor Main Patang Meri Maa Bhajan Lyrics |
तेरे हाथ मेरी डोर मैं पतंग मेरी माँ भजन लीरिक्स
| Tere Haath Meri Dor Main Patang Meri Maa Bhajan Lyrics |
तेरे हाथ मेरी डोर, मैं पतंग मेरी माँ ll
तेरे हाथ मेरी डोर, मैं पतंग मेरी माँ* ll,
जुड़ी रहना हमेशा, मेरे संग मेरी माँ,,,
तेरे हाथ मेरी डोर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आना माँ आना मेरे, घर भी नवरातों में l
मेहँदी लगाऊंगी मैं, फूलों जैसे हाथों में ll
होगा लाल गूहड़ा, मेहँदी वाला रंग मेरी माँ*,,,
तेरे हाथ मेरी डोर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
माँ*,,, मेरी माँ,,, मेरी माँ,,, मेरी माँ,,,
^
रोज़ तेरा करुँगी, श्रृंगार दाती प्यार से l
फूलों के पिरोऊंगी मैं, हार दाती प्यार से ll
सेज़ फूलों की, फूलों का पलंग मेरी माँ*,,,
तेरे हाथ मेरी डोर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
^
साथ माता रानी, मेरे नौ दिन बिता के l
भोग कंजको के संग, जाना लगा के ll
यही अरदास, यही है उमंग मेरी माँ*,,,
तेरे हाथ मेरी डोर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||