तेरे दरस बिना दाती चैन आता नहीं है भजन लिरिक्स | TERE DARAS BIN DAATI BHAJAN LYRICS |
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है,
तेरे दर के सिवा कोई दर,
मुझे भाता नहीं है,
कभी दीदार हुआ तो नहीं है,
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है।
सारी सारी रात सो ना में पाऊँ,
दर्शनो की तुझसे दीवारों करूँ,
हर पल तेरा में माना करूँ,
बैठे बैठे तेरा इंतेज़ार करूँ,
इंतेज़ार करूँ,
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है।
सबकी ज़बान पे तेरा नाम रहे,
मनघबराए तेरा नाम कहे,
हर पल सेवा बरकरार रहे,
तेरे दर्शनो का इंतेज़ार रहे,
इंतेज़ार रहे,
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है।
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है,
तेरे दर के सिवा कोई दर,
मुझे भाता नहीं है,
कभी दीदार हुआ तो नहीं है,
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है।
चैन आता नहीं है,
तेरे दर के सिवा कोई दर,
मुझे भाता नहीं है,
कभी दीदार हुआ तो नहीं है,
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है।
सारी सारी रात सो ना में पाऊँ,
दर्शनो की तुझसे दीवारों करूँ,
हर पल तेरा में माना करूँ,
बैठे बैठे तेरा इंतेज़ार करूँ,
इंतेज़ार करूँ,
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है।
सबकी ज़बान पे तेरा नाम रहे,
मनघबराए तेरा नाम कहे,
हर पल सेवा बरकरार रहे,
तेरे दर्शनो का इंतेज़ार रहे,
इंतेज़ार रहे,
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है।
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है,
तेरे दर के सिवा कोई दर,
मुझे भाता नहीं है,
कभी दीदार हुआ तो नहीं है,
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||