Tera Pal Pal Beeta Jay Mukh Se Jap Le Bhajan Lyrics | तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय भजन लीरिक्स | MRIDUL KRISHAN SHASTRI JI
Tera Pal Pal Beeta Jay Mukh Se Jap Le Bhajan Lyrics | तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय भजन लीरिक्स |
| MRIDUL KRISHAN SHASTRI JI |
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय।
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मन मंदिर का परदा खोलो।
शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मन मंदिर का परदा खोलो।
अवसर खाली ना जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
अवसर खाली ना जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मजबूरी होगी।
मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मजबूरी होगी।
तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
शिव पूजन में मस्त बने जा
भक्ति सुधा रस पान किये जा।
शिव पूजन में मस्त बने जा
भक्ति सुधा रस पान किये जा।
दर्शन विश्वनाथ के पाय,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
दर्शन विश्वनाथ के पाय,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥