Tera Pal Pal Beeta Jay Mukh Se Jap Le Bhajan Lyrics | तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय भजन लीरिक्स | MRIDUL KRISHAN SHASTRI JI

Tera Pal Pal Beeta Jay Mukh Se Jap Le Bhajan Lyrics
 | तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय भजन लीरिक्स |
 | MRIDUL KRISHAN SHASTRI JI |

तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय।
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय।
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥

शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मन मंदिर का परदा खोलो।
शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मन मंदिर का परदा खोलो।
अवसर खाली ना जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
अवसर खाली ना जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥

मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मजबूरी होगी।
मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मजबूरी होगी।
तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥

शिव पूजन में मस्त बने जा
भक्ति सुधा रस पान किये जा।
शिव पूजन में मस्त बने जा
भक्ति सुधा रस पान किये जा।
दर्शन विश्वनाथ के पाय,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
दर्शन विश्वनाथ के पाय,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥


Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri  Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजन 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.