सुनो मेरी माता प्यारी मतलब की है दुनिया सारी भजन लिरिक्स | SUNO MERI MATA PYARI BHAJAN LYRICS |
सुनो मेरी माता प्यारी मतलब की है दुनिया सारी भजन लिरिक्स
| SUNO MERI MATA PYARI BHAJAN LYRICS |
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
सुनो मेरी माता प्यारी,
मतलब की है दुनिया सारी,
देख लिया मैंने जग सारा,
लगा बस तेरा दर ये प्यारा,
तेरे ही चरणों में रहना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ,
तेरे जैसा जग में और कही ना
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
उंच नीच का भेद नहीं है,
तेरे लिये कोई वेर नहीं है,
जो भी श्रद्धा सुमन चढ़ाये,
मनवांछित फल वो ही पाये,
भक्तो को देदे खज़ाना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जिसने भी अर्ज़ी लगायी,
मन की मुरादे है पायी,
सुनकर भक्तो की बोली,
तू ही अम्बे, तू जगदम्बे,
तू ही है आद भवानी,
दुर्गा तू है, तू है काली,
है कष्ट मिटाने वाली,
जाने है सारा ज़माना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
विनती मेरी सुनो माँ,
दुखड़े दूर करो माँ,
नैया मेरी भंवर में,
इसको पार करो माँ,
तू ही अम्बे, तू जगदम्बे,
तू ही है आद भवानी,
दुर्गा तू है, तू है काली,
है कष्ट मिटाने वाली,
जाने है सारा ज़माना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
सुनो मेरी माता प्यारी,
मतलब की है दुनिया सारी,
देख लिया मैंने जग सारा,
लगा बस तेरा दर ये प्यारा,
तेरे ही चरणों में रहना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
सुनो मेरी माता प्यारी,
मतलब की है दुनिया सारी,
देख लिया मैंने जग सारा,
लगा बस तेरा दर ये प्यारा,
तेरे ही चरणों में रहना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ,
तेरे जैसा जग में और कही ना
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
उंच नीच का भेद नहीं है,
तेरे लिये कोई वेर नहीं है,
जो भी श्रद्धा सुमन चढ़ाये,
मनवांछित फल वो ही पाये,
भक्तो को देदे खज़ाना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जिसने भी अर्ज़ी लगायी,
मन की मुरादे है पायी,
सुनकर भक्तो की बोली,
तू ही अम्बे, तू जगदम्बे,
तू ही है आद भवानी,
दुर्गा तू है, तू है काली,
है कष्ट मिटाने वाली,
जाने है सारा ज़माना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
विनती मेरी सुनो माँ,
दुखड़े दूर करो माँ,
नैया मेरी भंवर में,
इसको पार करो माँ,
तू ही अम्बे, तू जगदम्बे,
तू ही है आद भवानी,
दुर्गा तू है, तू है काली,
है कष्ट मिटाने वाली,
जाने है सारा ज़माना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
सुनो मेरी माता प्यारी,
मतलब की है दुनिया सारी,
देख लिया मैंने जग सारा,
लगा बस तेरा दर ये प्यारा,
तेरे ही चरणों में रहना,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ,
तेरे जैसा जग में और कही ना,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ, जय अम्बे माँ,
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||