शिव जी की महिमा शिव हिंदी भजन लिरिक्स | Shiv Ji Ki Mahima Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
शिव जी की महिमा शिव हिंदी भजन लिरिक्स
| Shiv Ji Ki Mahima Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
शिव शंकर शंकर कहते जाओ,
शिव महिमा है अपार,
कर दो कर दो,
प्रभु कर दो बेड़ा पार।
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर,
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर…………
शिव भोले भंडारी,
हमारे भोले नाथ,
विपदा कटे गर हो,
सर पे इनका हाथ,
पंचाक्षर मन्त्र की महिमा,
जान लो अपरम्पार,
कर दो कर दो,
प्रभु कर दो बेड़ा पार,
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर,
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर…….
ज्योतिर्लिंगों से दर्शन से,
जीवन हो सफल,
करो भेंट गंगा जमना और,
और भक्ति अविरल,
बेल पत्र सहित चन्दन,
कर अर्पित,
दुःख का हो संघार,
कर दो कर दो,
प्रभु कर दो बेड़ा पार,
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर,
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर………
देवों में हैं ये आदि,
हमारे महादेव देव,
शिव ही सत्य ही मूर्ति,
शिव ही अनिकेत,
भाल चन्द्रमा,
सर पर गंगा बिराजै,
जग के तारण हार,
कर दो कर दो,
प्रभु कर दो बेड़ा पार,
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर,
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर…….
शिव जी की महिमा जपते जाओ,
शिव शंकर शंकर कहते जाओ,
शिव महिमा है अपार,
कर दो कर दो,
प्रभु कर दो बेड़ा पार,
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर,
जय शिव शंकर, जय शिव शंकर……..