शेरोवाली मेरी बिगड़ी बना दो भजन लिरिक्स | SHEROWALI MERI BIGADI BANA DO BHAJAN LYRICS |

शेरोवाली मेरी बिगड़ी बना दो भजन लिरिक्स
 | SHEROWALI MERI BIGADI BANA DO BHAJAN LYRICS |

तू माँ मेरी शेरोवाली,
मैं तेरा लाल गोपाल,
ध्यानू जैसे कर मुझपे भी,
तू ममता की ठंडी छाँव,
जैसे भी हैं लाल तेरे हैं,
पल पल करना संभाल,
नज़र करम की जो तू कर दे,
हो जाऊ मैं खुशहाल।
शेरोवाली मेरी बिगड़ी बना दो,
जन्मों से सोये मेरे भाग जगा दो,
चरणों में अपने मुझको जगह दो,
जन्मों से सोए मेरे भाग जगा दो,
जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो,
शेरोवाली मेरी .............।

तुम ना सुनोगी तो किस को सुनाऊ,
घाव ये दिल के किस को दिखाऊ,
होगी कैसे सुनवाई इतना बता दो,
झंडे वाली मेरी बिगड़ी बना दो,
जन्मों से सोए मेरे भाग जगा दो,
जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो,
झंडेवाली मेरी.............।

जग की हो जननी दुखियों की वाली,
ममता से मेरी भी भरो झोली खाली,
चाकर रहूं बनके में मुझे अपना लो,
मेहरों वाली मेरी बिगड़ी बना दो,
जन्मों से सोए मेरे भाग जगा दो,
जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो,
मेहरोवाली मेरी.............।

ठाना है हर्ष मन में दर नहीं छूटे,
बस तेरे चरणों में ही साँस टूटे,
ठाना है हर्ष मन में,
दर पे पड़ा हु रखो या ठुकरा दो,
अम्बे मैया मेरी बिगड़ी बना दो,
जन्मों से सोए मेरे भाग जगा दो,
जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो,
अम्बे मैया मेरी.............।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन,शेरावाली माता भजन लीरिक्स,Sherawali Mata Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.