साथ हमारा छूटे कभी ना छूटे चाहे जहाँ भजन लिरिक्स | SATH HAMARA CHHUTE KABHI NA BHAJAN LYRICS |
साथ हमारा छूटे कभी ना छूटे चाहे जहाँ भजन लिरिक्स
| SATH HAMARA CHHUTE KABHI NA BHAJAN LYRICS |
साथ हमारा, छूटे कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ,
जो तुझसे मुझे, मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ,
माँ ओ माँ, मेरी माँ,
साथ हमारा छूटे कभी ना।
रौनक जग की झूठी चमक है,
प्यार है तेरा सच्चा दाती,
ममतामई तेरी प्रीत है सच्ची,
बिन स्वार्थ तुम रिश्ता निभाती,
ठहरे जहाँ ना कोई अपना,
तुम रहते हो वहाँ,
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ
साथ हमारा, छूटे कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ,
जो तुझसे मुझे, मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ।
जब भी मेरा दिल तन्हाई में,
शेरावाली घबराता है
कदम हमारा बढ़ के मैया,
तेरी चौखट पे आता है,
राहत मिलती दिल को मेरे,
मिलता चैन यहाँ,
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ
साथ हमारा, छूटे कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ,
जो तुझसे मुझे, मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ।
बनके हमेशा रहने मेरे तुम,
जब तक मेरी सांस चलेगी,
रखना लगाए प्यार से यूँ ही,
कुंदन को तुम अपने गले से,
भूल से भी हो जाए गलती,
करना मुझको क्षमा
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ
साथ हमारा, छूटे कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ,
जो तुझसे मुझे, मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ।
छूटे चाहे जहाँ,
जो तुझसे मुझे, मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ,
माँ ओ माँ, मेरी माँ,
साथ हमारा छूटे कभी ना।
रौनक जग की झूठी चमक है,
प्यार है तेरा सच्चा दाती,
ममतामई तेरी प्रीत है सच्ची,
बिन स्वार्थ तुम रिश्ता निभाती,
ठहरे जहाँ ना कोई अपना,
तुम रहते हो वहाँ,
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ
साथ हमारा, छूटे कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ,
जो तुझसे मुझे, मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ।
जब भी मेरा दिल तन्हाई में,
शेरावाली घबराता है
कदम हमारा बढ़ के मैया,
तेरी चौखट पे आता है,
राहत मिलती दिल को मेरे,
मिलता चैन यहाँ,
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ
साथ हमारा, छूटे कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ,
जो तुझसे मुझे, मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ।
बनके हमेशा रहने मेरे तुम,
जब तक मेरी सांस चलेगी,
रखना लगाए प्यार से यूँ ही,
कुंदन को तुम अपने गले से,
भूल से भी हो जाए गलती,
करना मुझको क्षमा
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ
साथ हमारा, छूटे कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ,
जो तुझसे मुझे, मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||