रट ले हरि का नाम रे प्राणी भजन लिरिक्स| Rat Le Hari Ka Naam Re Prani Bhajan Lyrics
रट ले हरि का नाम रे प्राणी भजन लिरिक्स|
Rat Le Hari Ka Naam Re Prani Bhajan Lyrics
रट ले हरि का नाम रे,
प्राणी रट ले हरि का नाम,
सब छोड़ दे उल्टे काम रे,
प्राणी छोड़ दे उल्टे काम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम......
जिस दौलत पर तुझे है भरोसा,
जिस दौलत पर तुझे है भरोसा,
जाने कब तुझे दे जाये धोखा,
ये लुट जाये सरेआम रे,
ये लुट जाये सरेआम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....
देख क्यों हँसता सुंदर काया,
देख क्यों हँसता सुंदर काया,
चिता बीच जब जाए जलाया,
तेरा माँस रहेगा ना चाम रे,
तेरा माँस रहेगा ना चाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....
पाप करे और गँगा नहाए,
पाप करे और गँगा नहाए,
किससे तू अपने पाप छुड़ाए,
तेरा होगा बुरा अंजाम रे,
तेरा होगा बुरा अंजाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....
मथुरा और काशी जाने से,
मथुरा और काशी जाने से,
भजन कीर्तन करवाने से,
तुझे नहीं मिलेगा आराम रे,
तुझे नहीं मिलेगा आराम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....
राम नाम से तू निकला बच कर,
राम नाम से तू निकला बच कर,
मोह माया के जाल में फंसकर,
हो गया आज गुलाम रे,
तू हो गया आज गुलाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....
पता लगा पहले ब्रह्म ज्ञान का,
पता लगा पहले ब्रह्म ज्ञान का,
ब्रम्हा नन्द तू किसी रे नाम का,
ढूंढ ले ठीक मकाम रे,
तू ढूंढ ले ठीक मकाम रे,
बैरी रट ले हरि का नाम.....
Vishnu Bhagvan Ke Bhajan, Vishnu Bhajan,Hari Bhajan,Lord Vishnu,Lakshminarayan Bhajan,भगवान विष्णु,विष्णु भजन,हरी भजन,लक्ष्मीनारायण के भजन,Hari Bhajan,Narayan Bhajan,हरि भजन,नारायण भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||