राहों में फूल बिछा दूंगी जब मैया मेरे घर आएंगी भजन लिरिक्स | RAHO ME PHOOL BICHHA DUNGI BHAJAN LYRICS |
राहों में फूल बिछा दूंगी जब मैया मेरे घर आएंगी भजन लिरिक्स
| RAHO ME PHOOL BICHHA DUNGI BHAJAN LYRICS |
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
जब मैया मेरे घर आएंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
शीश मैया के मुकुट विराजे,
टीके पर नग जड़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
कान मैया के झुमके सोहे,
नथनी पर नग जड़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
गले मैया के हरवा सोहे,
कोलर पे नग जढ़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
हाथ मैया के चूड़ियां सोहे,
कंगन पे नग जड़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
पैर मैया के पायल सोहे,
बिछुआ पर नग जड़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
अंग मैया के साड़ी सोहे,
चुनरी पे नग जड़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
जब मैया मेरे घर आएंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
शीश मैया के मुकुट विराजे,
टीके पर नग जड़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
कान मैया के झुमके सोहे,
नथनी पर नग जड़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
गले मैया के हरवा सोहे,
कोलर पे नग जढ़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
हाथ मैया के चूड़ियां सोहे,
कंगन पे नग जड़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
पैर मैया के पायल सोहे,
बिछुआ पर नग जड़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
अंग मैया के साड़ी सोहे,
चुनरी पे नग जड़वा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी,
राहों में फूल बिछा दूंगी, जब मैया मेरे घर आएंगी॥
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||