पर्युषण आया है भजन लीरिक्स | Prayushan Aaya Hai Bhajan Lyrics |
पर्युषण आया है भजन लीरिक्स
| Prayushan Aaya Hai Bhajan Lyrics |
के अवसर आया है,
पर्युषण आया है,
करना क्षमा तुम जरूर,
अरे ये मौका है धर्म का,
अरे ये मौका है धर्म का,
के अवसर आया है,
पर्युषण आया है,
करना क्षमा तुम ज़रुर।
जितने पाप करे हैं,
हमने जो कर्म करे है,
तपजप का है मौका,
क्यो मानव शर्म करे है,
अवसर ये एक है नेक है,
है अपने स्वधर्म का,
के अवसर आया है,
पर्युषण आया है,
करना क्षमा तुम ज़रुर।
कहते है ज्ञानी ध्यानी,
मेरे वीर प्रभु की वाणी,
जो समझे जिनशासन को,
तिर जाता है वो प्राणी,
अवसर ये एक है नेक है,
अपने ही कर्म का,
के अवसर आया है,
पर्युषण आया है,
करना क्षमा तुम ज़रुर।
जाने अनजाने में,
कितनो का दिल है दुखाया,
अब आया ऐसा मौका,
जो क्षमापना का आया,
करले ले तू क्षमा तू क्षमा,
अपने गुनाह का,
के अवसर आया है,
पर्युषण आया है,
करना क्षमा तुम ज़रुर।
अरे ये मौका है धर्म का,
के अवसर आया है,
पर्युषण आया है,
करना क्षमा तुम ज़रुर।
Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||