फूल और बेल का पत्र शिव भजन लीरिक्स | Phool Aur Bel Ka Patra Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
फूल और बेल का पत्र शिव भजन लीरिक्स
| Phool Aur Bel Ka Patra Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
फूल और बेल का पत्र लेकर,
फूल और बेल का पत्र लेकर,
पूजा करने पुजारन चली है।।
फूल और बेल का पत्र लेकर लेकर,
फूल और बेल का पत्र लेकर,
फूल और बेल का पत्र लेकर,
पूजा करने पुजारन चली है।।
मन में जपते हुए ॐ हर हर,
मन में जपते हुए ॐ हर हर,
ओ भोले बाबा की जोगन चली, चली है………..
फूल और बेल का पत्र लेकर,
फूल और बेल का पत्र लेकर लेकर,
फूल और बेल का पत्र लेकर,
पूजा करने पुजारन चली है…………
माथे, भस्मी भभूती का टिका,
नाम रटते हुए भोले जी का,
माथे, भस्मी भभूती का टिका,
नाम रटते हुए भोले जी का,
जैसे चंदा से मिलने चकोरी,
जैसे चंदा से मिलने चकोरी,
झूमते, उठते आंगन चली, चली है……….
फूल और बेल का पत्र लेकर,
फूल और बेल का पत्र लेकर लेकर,
फूल और बेल का पत्र लेकर………
हाथ में थाल पुष्पों का लेकर,
है भरा गंगा जल से कमण्डल,
हाथ में थाल पुष्पों का लेकर,
है भरा गंगा जल से कमण्डल,
प्रेम भक्ति की माला पिरोकर,
प्रेम भक्ति की माला पिरोकर,
करने चरणों में अर्पण चली, चली है………..
फूल और बेल का पत्र लेकर,
फूल और बेल का पत्र लेकर लेकर,
फूल और बेल का पत्र लेकर……….