ओ माँ तू तो जाने व्यथा मन की भजन लिरिक्स | O MAA TU TO JAANE VYATHA BHAJAN LYRICS |

ओ माँ तू तो जाने व्यथा मन की भजन लिरिक्स
| O MAA TU TO JAANE VYATHA BHAJAN LYRICS |

ओ माँ तू तो जाने व्यथा मन की,
अँखियाँ जो छुप छुप रोयीं,
तुझसे छुपी ना कोई,
हरी तूने हर पीड़ा दुखियन की,
ओ माँ......... ।

पर्वत त्रिकूट पे चढ़के,
कन्या का रूप धरके,
तुमने बसाया वैष्णोधाम,
सुन ली तूने सदा श्रीधर की,
देके उसे  सहारा,
करवा के फिर भंडारा,
भरी झोली तूने एक निर्धन की,
ओ माँ......... ।

भैरंव ने तुझसे माँगा,
माँस मदिरा प्याला,
अहंकार तूने ही तोड़ा,
भैरो घाटी गिरा,
सर कट के मांगी क्षमा जो उसने,
करके दया फिर तुमने,
लाज रखली उसके असुवन की,
ओ माँ तू तो जाने व्यथा मन की,
अँखियाँ जो छुप छुप रोई,
तुझसे छुपी ना कोई,
हरी तूने हर पीड़ा दुखियन की,
ओ माँ......... ।

ओ माँ तू तो जाने व्यथा मन की,
अँखियाँ जो छुप छुप रोयीं,
तुझसे छुपी ना कोई,
हरी तूने हर पीड़ा दुखियन की,
ओ माँ......... ।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.