ओ भोले हम तो लुट गये तेरे प्यार में शिव हिंदी भजन लि | O Bhole Hum To Lut Gye Tere Pyar Mein Shiv Hindi Bhajan Lyrics |

ओ भोले हम तो लुट गये तेरे प्यार में शिव हिंदी भजन लि|
 | O Bhole Hum To Lut Gye Tere Pyar Mein Shiv Hindi Bhajan Lyrics |

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,

जटा विच गंगा रहन्दी ए, गौरजा (गवर्जा -माता गौरी ) पूछती रहन्दी ए,
जटा विच गंगा रहन्दी ए, गौरजा पूछती रहन्दी ए,

तू दस (बता ) मेरे भोले, गंगा तेरी की लगदी ए,
(गंगा तुम्हारी क्या लगती हैं )
तू सुण मेरे भोले, गंगा तेरी की लगदी ए……….

गंगा नूं तू अपणे सर उत्थे रखियाँ,
(गंगा तो तुमने अपने सर के ऊपर स्थान दिया है)


जदों भी मैं पूछां, तू कैलाशों नूं भज्जियाँ,
(जब भी मैंने पूछा, तुम कैलाश को दौड़ते हो)


गंगा नूं तू अपणे सर उत्थे रखियाँ,
जदों भी मैं पूछां, तू कैलाशों नूं भज्जियाँ,


गौरा नूं समझ ना आंदी ए, भोले नूं पूछ्ती रहन्दी ए,
गौरा को समझ मैं नहीं आता है और वह शिव जी को पूछती रहती है


तू दस मेरे भोले, गंगा तेरी की लगदी ए,
तू सुण मेरे भोले, गंगा तेरी की लगदी ए,


आखदी ये गंगा जल, सुण गौरा मेरी,
मैं तां लगदी आँ शौतण तेरी,


(गंगा माता कहती हैं की सुनो गौरा, मैं तुम्हारी शौतन लगती हूँ
आखदी ये गंगा जल, सुण गौरा मेरी,
मैं तां लगदी आँ शौतण तेरी……….

मैं तैथों लुकदी रहन्दी आँ, जटा विच छुपदी रहन्दी आँ,
मैं तुमसे छुपती रहती हूँ और शिव की जटां में छिप जाती हूँ


मैं तैथों लुकदी रहन्दी आँ, जटा विच छुपदी रहन्दी आँ,
तू दिल दी भोळी, मैं तेरी बहण लगदी आँ,


तू दिल दी भोळी, मैं तेरी बहण लगदी आँ,
रे भोले, हम तो लुट गए तेरे प्यार मैं,


बाबा तेरे प्यार मैं,
जाने तुझको खबर कब होगी,


बाबा, हम तो लुट गए तेरे प्यार मैं,
बाबा तेरे प्यार मैं,


जाने तुझको खबर कब होगी,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय……..

Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri  Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजन 


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.