नवरात्रों में मैया मेरी हद कर गई भजन लीरिक्स | Navratro Me Mayia Meri Had Kar Gayi Bhajan Lyrics |

नवरात्रों में मैया मेरी हद कर गई भजन लीरिक्स
 | Navratro Me Mayia Meri Had Kar Gayi Bhajan Lyrics |


नवरात्रों में मैया मेरी हद कर गई,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी....

पहले तो मेरे एक झोपड़ी,
आज मेरे कोठी दुमहला कर दी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी.....

पहले तो मेरे अन्न की कमी थी,
आज मेरे बोरी पर बोरी लग गई,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी.....

पहले तो मेरे धन की कमी थी,
आज मेरे बैंक तिजोरी भर दी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी....

पहले तो मेरे दूध की कमी थी,
आज मेरे घरों में भैंस बंध गई,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी.....

पहले तो मेरे साइकिल की कमी थी,
आज मेरी गाड़ी फरारी कर दी,
हरे गुलाबी नोटों से मेरी झोली भर दी.....

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.