नाकोंडा में पार्श्व प्रभु का द्वारा है भजन लीरिक्स | Nakoda Me Parshav Prabhu Ka Dwara Ha Bhajan Lyrics |

नाकोंडा में पार्श्व प्रभु का द्वारा है भजन लीरिक्स
 |  Nakoda Me Parshav Prabhu Ka Dwara Ha Bhajan Lyrics |

तर्ज - हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे

मेवानगर में पार्श्व प्रभु का द्वारा है,
ऐसा लगता जमी पे स्वर्ग उतारा है,
चारो ओर ही गूंज रहे जयकारे,
आओ प्रभु से मिले...
आया.. आया.. आया.. मैं धाम नाकोंडा आया,
लाया .. लाया.. लाया.. मैं भक्तो को संग लाया ॥

माँ वामा के लाल, दीनदयाल,
दरबार तेरा है ये विशाल,
आता शरण मे जो भी तेरी,
कर देता दादा तू उनको निहाल,
निशदिन करता है तू कृपा,
आया.. आया.. आया.. मैं धाम नाकोंडा आया,
लाया .. लाया.. लाया.. मैं भक्तो को संग लाया ॥

प्रभु पार्श्व के सेवक है जो प्यारे,
वो काला गोरा भैरव हमारे,
पार्श्व की आज्ञा में रहके जो करते,
कलयुग में भक्तो के वारे न्यारे,
एक नजर हमपे  भी कर जरा,
आया.. आया.. आया.. मैं धाम नाकोंडा आया,
लाया .. लाया.. लाया.. मैं भक्तो को संग लाया ॥

छोड़ेगे ना हम तेरा दरबार,
कहता है ये टुकलिया परिवार,
‘प्रवीण नैतिक’ पर करो उपकार,
छुटे ना " दिलबर "  से तेरा द्वार,
बड़े अनमोल है ये पल....
आया.. आया.. आया.. मैं धाम नाकोंडा आया,
लाया .. लाया.. लाया.. मैं भक्तो को संग लाया ॥

मेवानगर में पार्श्व प्रभु का द्वारा है,
ऐसा लगता जमी पे स्वर्ग उतारा है,
चारो ओर ही गूंज रहे जयकारे,
आओ प्रभु से मिले...
आया.. आया.. आया.. मैं धाम नाकोंडा आया,
लाया .. लाया.. लाया.. मैं भक्तो को संग लाया ॥

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.