नागेश्वर के नाथ रे हम है तेरे दास रे भजन लिरिक्स | NAGESHWAR KE NATH RE BHAJAN LYRICS |
नागेश्वर के नाथ रे हम है तेरे दास रे भजन लिरिक्स
| NAGESHWAR KE NATH RE BHAJAN LYRICS |
नागेश्वर के नाथ रे, हम है तेरे दास रे,
बचपन से आउ, प्रभु भूल नही जाना रे,
पारस तेरा नाम है, जपना मेरा काम है,
बचपन से आउ, दादा भूल नही जाना रे,
जन्म से मैने तुमको माना है,
तुम्ही हो दादा मेरे जाना है,
देखी सुहानी तेरी आंगी तो,
दिल मे तुझे ही बसाना है,
वामा मा के लाल है, करते कमाल है,
बचपन से आउ, दादा भूल नही जाना रे,
बनके दीवाने दादा नाचेंगे,
गुणगान तेरे प्रभु गाएंगे,
अंत समय जब आये तो,
चरणों मे तेरे रह जाएंगे,
मनीष की पुकार है, तू ही सरकार है,
बचपन से आउ, दादा भूल नही जाना रे,
नागेश्वर के नाथ रे, हम है तेरे दास रे,
बचपन से आउ, प्रभु भूल नही जाना रे,
पारस तेरा नाम है, जपना मेरा काम है,
बचपन से आउ, दादा भूल नही जाना रे,
बचपन से आउ, प्रभु भूल नही जाना रे,
पारस तेरा नाम है, जपना मेरा काम है,
बचपन से आउ, दादा भूल नही जाना रे,
जन्म से मैने तुमको माना है,
तुम्ही हो दादा मेरे जाना है,
देखी सुहानी तेरी आंगी तो,
दिल मे तुझे ही बसाना है,
वामा मा के लाल है, करते कमाल है,
बचपन से आउ, दादा भूल नही जाना रे,
बनके दीवाने दादा नाचेंगे,
गुणगान तेरे प्रभु गाएंगे,
अंत समय जब आये तो,
चरणों मे तेरे रह जाएंगे,
मनीष की पुकार है, तू ही सरकार है,
बचपन से आउ, दादा भूल नही जाना रे,
नागेश्वर के नाथ रे, हम है तेरे दास रे,
बचपन से आउ, प्रभु भूल नही जाना रे,
पारस तेरा नाम है, जपना मेरा काम है,
बचपन से आउ, दादा भूल नही जाना रे,
Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||