मुँह फेर जिधर देखूं माँ तू ही नज़र आये भजन लिरिक्स | MUNH PHER JIDHAR DEKHU BHAJAN LYRICS |
मुँह फेर जिधर देखूं माँ तू ही नज़र आये भजन लिरिक्स
| MUNH PHER JIDHAR DEKHU BHAJAN LYRICS |
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आये,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आए।
गैरों ने तो ठुकराया, अपने भी बदल गए हैं,
हम साथ चले जिनके, वो दूर निकल गए हैं,
तेरे रहें पे हूँ, तू बक्शे या ठुकराए,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आये,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आए।
माना के में पापी हूँ, तुझे खबर गुनाहों की,
बस इतनी सज़ा देना मुझे मेरी खताओं की,
तेरे दर पे हो सर मेरा, और सांस निकल जाए,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आये,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आए।
हम ख़ाक नशीनो की, क्या खूब तमन्ना है,
तेरे नाम से जीना है, तेरे नाम से मरना है,
मरना तो है वो तेरी, चौखट पे जो मर जाए,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आये,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आए।
सूरज और चंदा का, आँखों में उजाला है,
मस्तक में अग्नि की प्रचंड ज्वाला है,
तेरी नज़रें करम हो तो, तेरे भक्त भी तर जाएं,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आये,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आए।
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आए।
गैरों ने तो ठुकराया, अपने भी बदल गए हैं,
हम साथ चले जिनके, वो दूर निकल गए हैं,
तेरे रहें पे हूँ, तू बक्शे या ठुकराए,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आये,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आए।
माना के में पापी हूँ, तुझे खबर गुनाहों की,
बस इतनी सज़ा देना मुझे मेरी खताओं की,
तेरे दर पे हो सर मेरा, और सांस निकल जाए,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आये,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आए।
हम ख़ाक नशीनो की, क्या खूब तमन्ना है,
तेरे नाम से जीना है, तेरे नाम से मरना है,
मरना तो है वो तेरी, चौखट पे जो मर जाए,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आये,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आए।
सूरज और चंदा का, आँखों में उजाला है,
मस्तक में अग्नि की प्रचंड ज्वाला है,
तेरी नज़रें करम हो तो, तेरे भक्त भी तर जाएं,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आये,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आए।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||