मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते भजन लिरिक्स | MUJHE DARSHAN DE GAYI MAA BHAJAN LYRICS |

मुझे दर्शन दे गई माँ कल रात सोते सोते भजन लिरिक्स
 | MUJHE DARSHAN DE GAYI MAA BHAJAN LYRICS |

मुझे दर्शन दे गई माँ, कल रात सोते सोते
कल रात सोते सोते
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते ,
मुझे दर्शन दे गई माँ,
मुझे दर्शन दे गई मां।

मुझे याद है अभी भी, वो रात का नज़ारा,
वो रात का नज़ारा,
माँ सामने खड़ी थी, आभास होते होते,
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते ,
मुझे दर्शन दे गई माँ,
मुझे दर्शन दे गई मां।

जैसी सामने ये मुरत, वैसी ही मैंने देखी,
वैसी ही मैंने देखी,
मैं तो चरणों में पड़ा था,
मैं तो चरणों में पड़ा था, यूँ निहाल होते होते,
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते ,
मुझे दर्शन दे गई माँ,
मुझे दर्शन दे गई मां।

मुझको गले लगाया, फिर प्यार से माँ बोली,
तूँ तो अभ भी रो रहा है, मेरे पास होते होते,
मेरे पास होते होते,
फिर बीती रात मेरी,
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते ,
मुझे दर्शन दे गई माँ,
मुझे दर्शन दे गई मां।

जिसे ज़िन्दगी ने चाहा, और दिल से मने पूजा
और दिल से मने पूजा
वो झलक दिखा गई माँ,
वो झलक दिखा गई माँ, सुप्रभात होते होते,
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते।

मुझे दर्शन दे गई माँ, कल रात सोते सोते
कल रात सोते सोते
फिर बीती रात मेरी, माँ से बात होते होते,
माँ से बात होते होते ,
मुझे दर्शन दे गई माँ,
मुझे दर्शन दे गई मां। 

माँ काली भजन लीरिक्स,Maa Kali Hindi Bhajan Lyrics कालिका माता भजन लीरिक्स,Kalika Mata Bhajan Lyrics,

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.