मुझे दर्श दिखा जाना भजन लीरिक्स | Mujhe Darsh Dikha Jana Bhajan Lyrics |
मुझे दर्श दिखा जाना भजन लीरिक्स
| Mujhe Darsh Dikha Jana Bhajan Lyrics |
मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में....
ऊँचे ऊँचे आसन पे माँ तुमको बिठाऊँगी,
आसन पे बैठ के माँ दो बता बता जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में.....
हरी हरी चूड़ियाँ और श्रृंगार मंगाऊँगी,
माथे पे कुमकुम का माँ टीका लगा जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में....
हवले चने का भोग अपने हाथो से बनाऊँगी,
तू कंजक के रूप में खुद भोग लगा जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में....
अपने पति के संग में तेरे व्रत करुगी माँ,
सदा सुहागन का मुझ वरदान दे जाना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में....
जोर से बोलो जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
मिलकर बोलो जय माता दी
माँ शेरोवाली जय माता दी
माँ जोतावाली जय माता दी
माँ आंबे रानी जय माता दी
शेरोवाली जय माता दी
आंबे रानी जय माता दी
माँ जोतावाली जय माता दी
माँ भोली भली जय माता दी
जोर से बोलो जय माता दी
आये नवरात्री जय माता दी
भरे भंडारे जय माता दी
माँ भाग सवारे जय माता दी
माँ पार उतारे जय माता दी
जरा प्यार से बोलो जय माता दी
सब मिलकर बोलो जय माता दी
बच्चे बोले जय माता दी
बूढ़े बोले जय माता दी
भाई बोले जय माता दी
बहने बोले जय माता दी
पानी बोले जय माता दी
हवा भी गाये जय माता दी
शोर मचाये जय माता दी
पक्षी बोले जय माता दी
शोर मचाये जय माता दी
प्रेम से बोलो जय माता दी
आये नवराते जय माता दी
घर घर जगराते जय माता दी
मैया नवरात्रों में मेरे घर भी चली आना,
दर्शन की इच्छा है मुझे दर्श दिखा जाना,
मैया नवरात्रों में....
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||