मुझे अपनी शरण में ले लो माँ भजन लिरिक्स | MUJHE APNI SHARAN ME LE LO MAA BHAJAN LYRICS |
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ भजन लिरिक्स | MUJHE APNI SHARAN ME LE LO MAA BHAJAN LYRICS |
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
मुझे चरण कमल में ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।
दर दर भटका मैं आया तेरे द्वारे,
जिंदगी ये मेरी अब तेरे ही सहारे,
तेरा दर, छोड़ के मैं, जाऊँ कहाँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।
द्वारे तेरे आस ले के जो भी है माँ आया,
कभी तूने उसको माँ ख़ाली न लौटाया,
महिमा यह तेरी कैसे करूँ मैं बयां,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।
कुछ भी न चाहूँ अब चँचल भवानी,
चरणों में रहने दो मुझे महारानी,
स्वर्ग है वहीं मेरी मैया है यहाँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।
मुझे चरण कमल में ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।
दर दर भटका मैं आया तेरे द्वारे,
जिंदगी ये मेरी अब तेरे ही सहारे,
तेरा दर, छोड़ के मैं, जाऊँ कहाँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।
द्वारे तेरे आस ले के जो भी है माँ आया,
कभी तूने उसको माँ ख़ाली न लौटाया,
महिमा यह तेरी कैसे करूँ मैं बयां,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।
कुछ भी न चाहूँ अब चँचल भवानी,
चरणों में रहने दो मुझे महारानी,
स्वर्ग है वहीं मेरी मैया है यहाँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||