मिले हो मुझे प्रभु बड़े नसीबो से भजन लीरिक्स | Mile Ho Mujhe Prabhu Bde Nasebo Se Bhajan Lyrics |

मिले हो मुझे प्रभु बड़े नसीबो से भजन लीरिक्स
 | Mile Ho Mujhe Prabhu Bde Nasebo Se Bhajan Lyrics |

पार्श्वनाथ प्रभु मेरे पार्श्वनाथ प्रभु
पार्श्वनाथ प्रभु मेरे पार्श्वनाथ प्रभु

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

तेरी ही भक्ति से मन ये खिला है
सदा रखना तू चरणों मे मुझे

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

तेरी बात बाबा जरा हटके है
तुझे पाने लख चौरासी भटके है
जिंदगी में मेरी बाबा जो भी कमी थी
तेरे दर पे आ जाने से नही रही

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

चरणों मे तेरी तो बाबा जन्नत है
तेरी पूजा भक्ति करना अमृत है
तेरी शरण में प्रभुजी जब से में आया
बिन मांगे ही मैंने सब पाया...

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

तेरी ही भक्ति से मन ये खिला है
सदा रखना तू चरणों मे मुझे

मिले हो मुझे प्रभु, बड़े नसीबो से
है पाया मैंने तुझे, पिछले शुभ कर्मों से

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.