मेरी मैया तेरी कबसे देखूँ बाट भजन लिरिक्स | MERI MAIYA TERI KAB SE DEKHU BHAJAN LYRICS |
मेरी मैया तेरी कबसे देखूँ बाट भजन लिरिक्स
| MERI MAIYA TERI KAB SE DEKHU BHAJAN LYRICS |
ओ मेरी मैया,
तेरी कबसे देखूँ बाट,
तू आजा मेरे जगराते में,
आजा मेरे जगराते में।
मैंने तेरा भवन सजाया,
श्रद्धा से तुझको बुलाया,
ओ मेरी मैया,
तेरी कबसे देखूँ बाट,
तू आजा मेरे जगराते में,
आजा मेरे जगराते में।
मैंने भक्तों को भी बुलाया,
मैंने तेरा ध्यान लगाया,
ओ मेरी मैया,
तेरी कबसे देखूँ बाट,
तू आजा मेरे जगराते में,
आजा मेरे जगराते में।
तेरी कबसे देखूँ बाट,
तू आजा मेरे जगराते में,
आजा मेरे जगराते में।
मैंने तेरा भवन सजाया,
श्रद्धा से तुझको बुलाया,
ओ मेरी मैया,
तेरी कबसे देखूँ बाट,
तू आजा मेरे जगराते में,
आजा मेरे जगराते में।
मैंने भक्तों को भी बुलाया,
मैंने तेरा ध्यान लगाया,
ओ मेरी मैया,
तेरी कबसे देखूँ बाट,
तू आजा मेरे जगराते में,
आजा मेरे जगराते में।
मैंने तुझको ही अपना माना,
सारा जग लगता बेगाना,
ओ मेरी मैया,
तेरी कबसे देखूँ बाट,
तू आजा मेरे जगराते में.
आजा मेरे जगराते में।
ओ मेरी मैया,
तेरी कबसे देखूँ बाट,
तू आजा मेरे जगराते में,
आजा मेरे जगराते में।
सारा जग लगता बेगाना,
ओ मेरी मैया,
तेरी कबसे देखूँ बाट,
तू आजा मेरे जगराते में.
आजा मेरे जगराते में।
ओ मेरी मैया,
तेरी कबसे देखूँ बाट,
तू आजा मेरे जगराते में,
आजा मेरे जगराते में।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||