माँ तुम हो माँ तुम ही तो हो भजन लिरिक्स | MERI CHINTA HARNE WALI BHAJAN LYRICS |

माँ तुम हो माँ तुम ही तो हो भजन लिरिक्स
 | MERI CHINTA HARNE WALI BHAJAN LYRICS |

तेरे दरबार पे,
माँ जो भी कोई आएगा,
वो जो माँगेगा,
वो ही तुझसे पायेगा,
सच्ची श्रद्धा से चल कर आने वाले का,
बिगड़ा हुआ मुक्कदर माँ संवर जाएगा,
सोये भाग्य जगाने वाली,
मेरे कष्ट मिटाने वाली,
माँ तुम हो, माँ तुम हो,
माँ तुम ही तो हो।
एक तुम हो, बस तुम हो,
सिर्फ तुम ही तो हो।
मेरी चिंता हरने वाली,
मेरा दामन भरने वाली,
माँ तुम हो, माँ तुम हो,
माँ तुम ही तो हो,
एक तुम हो,  बस तुम हो,
सिर्फ तुम ही तो हो।

तुझ सा दयालू माँ,
इस सृष्टि में,
एक से हो जिस दृष्टि में,
और ना कोई,
निर्मल ममता की रस धारा,
मैया तुम हो,
अमर अनंता, अपरमपारा,
मैया तुम हो,
धन वैभव सुख देने वाली,
दुःख सारे ही हरने वाली,
माँ तुम हो, माँ तुम हो,
माँ तुम ही तो हो,
एक तुम हो,  बस तुम हो,
सिर्फ तुम ही तो हो।

पारस मणियों से कहीं बढ़ के,
चरण तुम्हारे,
जिनको छूकर हो गए कुंदन,
करम हमारे,
तेरी रहमत की माँ जबसे,
मिल गई छाया,
दूर हुई बेचैनी मन की,
चैन है पाया,
फूल, काँटों को कर देने वाली,
मनवांछित वर देने वाली,
माँ तुम हो, माँ तुम हो,
माँ तुम ही तो हो,
एक तुम हो,  बस तुम हो,
सिर्फ तुम ही तो हो।

सोये भाग्य जगाने वाली,
मेरे कष्ट मिटाने वाली,
माँ तुम हो, माँ तुम हो,
माँ तुम ही तो हो।
एक तुम हो, बस तुम हो,
सिर्फ तुम ही तो हो।
मेरी चिंता हरने वाली,
मेरा दामन भरने वाली,
माँ तुम हो, माँ तुम हो,
माँ तुम ही तो हो,
एक तुम हो,  बस तुम हो,
सिर्फ तुम ही तो हो।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.