Mere Ujjain Ke Mahakal Shiv Hindi Bhajan Lyrics | मेरे उज्जैन के महाकाल शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
Mere Ujjain Ke Mahakal Shiv Hindi Bhajan Lyrics
| मेरे उज्जैन के महाकाल शिव हिंदी भजन लिरिक्स |
तेरी होवे जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
उज्जैन के महाकाल मेरे,
उज्जैन के महाकाल,
तेरी होवें जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल…………..
महाकाल सो नाम नहीं,
और उज्जैन सो कोई धाम,
महाकाल सो नाम नहीं,
और उज्जैन सो कोई धाम,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति,
हो जाए सब काम,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति,
हो जाए सब काम,
उनको कर दे बेड़ा पार,
जो आवे है थारे द्वार,
तेरी होवें जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल……………
उज्जैन के हो राजा,
मेरे महाकाल सरकार,
उज्जैन के हो राजा,
मेरे महाकाल सरकार,
मुझे दे दो अपनी नौकरी,
मेरे खुल जाए सब भाग,
मुझे दे दो अपनी नौकरी,
मेरे खुल जाएं सब भाग,
यो किशन भगत भी बाबा,
तेरे आयो है दरबार,
तेरी होवें जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल………….
जिंदगी एक धुआ है भाई,
जाने कहां थम जाएगा,
जिंदगी एक धुआँ है भाई,
जाने कहां थम जाएगा,
आजा मेरे महाकाल की नगरी,
जीवन सफल हो जाएगा,
आजा मेरे महाकाल की नगरी,
जीवन सफल हो जाएगा,
उनको कर दे बेड़ो पार,
बाबा जपे जो थारो नाम,
तेरी होवें जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल……………
तेरी होवे जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल,
उज्जैन के महाकाल मेरे,
उज्जैन के महाकाल,
तेरी होवें जय जयकार,
मेरे उज्जैन के महाकाल………