मेरे प्यारे गुरुवर भजन लीरिक्स | Mere Pyare Guruvar Bhajan Lyrics |

मेरे प्यारे गुरुवर भजन लीरिक्स
|  Mere Pyare Guruvar Bhajan Lyrics |

मेरे प्यारे गुरुवार, तेरी मुझपे नज़र ॥
ख्वाब देखा जो पूरा मेरा होगया ॥

मेरे प्यारे गुरुवार, तेरी मुझपे नज़र ॥
ख्वाब देखा जो पूरा मेरा होगया ॥

देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे ॥
मैं तेरा होगया, तू मेरा होगया ॥

मेरे प्यारे गुरुवार, तेरी मुझपे नज़र ॥
ख्वाब देखा जो पूरा मेरा होगया ॥

मेरे प्यारे गुरुवार, तेरी मुझपे नज़र ॥
ख्वाब देखा जो पूरा मेरा होगया ॥

देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे॥
मैं तेरा होगया, तू मेरा होगया ॥

मेरे प्यारे गुरुवार, तेरी मुझपे नज़र ॥
ख्वाब देखा जो पूरा मेरा होगया ॥

मैं परेशा था, मेरे कोई न था ॥
ऐसे में हाथ तूने जो पकड़ा मेरा ॥

गर्दिशे मिट गयी, मंजिले मिल गयी ॥
मैं तेरा होगया, तू मेरा होगया. ॥

मेरे प्यारे गुरुवार, तेरी मुझपे नज़र ॥
ख्वाब देखा जो पूरा मेरा होगया. ॥

तुम जहाँ भी रहो, साथ में भी रहूं॥
थामे रखना, गुरुवर मेरा हाथ रे ॥

ओ गुरुदेव.......गुरुदेव.......गुरुदेव

तुम जहाँ भी रहो, साथ में भी रहूं ॥
थामे रखना, गुरुवर मेरा हाथ रे ॥

भूल होजाये अगर, फेरना न नज़र ॥
मैं तेरा होगया, तू मेरा होगया ॥

मेरे प्यारे गुरुवार, तेरी मुझपे नज़र ॥
ख्वाब देखा जो पूरा मेरा होगया ॥

मेरे मन मोहना, माया का मोहना ॥
मैं ही जन्मोजन्म, बस तुम्हारा रहूं ॥

मेरी ये प्रार्थना, है ये आराधना ॥
मैं तेरा होगया, तू मेरा होगया ॥

मेरे प्यारे गुरुवार, तेरी मुझपे नज़र ॥
ख्वाब देखा जो पूरा मेरा होगया ॥

मेरे प्यारे गुरुवार, तेरी मुझपे नज़र ॥
ख्वाब देखा जो पूरा मेरा होगया ॥

देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे ॥
मैं तेरा होगया, तू मेरा होगया ॥

मेरे प्यारे गुरुवार, तेरी मुझपे नज़र॥
ख्वाब देखा जो पूरा मेरा होगया ॥

देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे॥
मैं तेरा होगया, तू मेरा होगया.॥

मैं तेरा होगया, तू मेरा होगया....

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.