मेरे हाथों पे खींच दे लकीर ऐसी माँ भजन लिरिक्स | MERE HATHO ME KHINCH DE LAKEER BHAJAN LYRICS |

मेरे हाथों पे खींच दे लकीर ऐसी माँ भजन लिरिक्स
| MERE HATHO ME KHINCH DE LAKEER BHAJAN LYRICS |

मेरे हाथों पे खींच दे लकीर ऐसी माँ
सोयी सोयी जग दे तक़दीर ऐसी माँ,
चढ़ाऊँ भोग में हलवा पूरी चना खीर मेरी माँ,
मेरे हाथों पे खींच दे लकीर ऐसी माँ .......।

पौड़ी पौड़ी मैं है माता दी बोलदी रवाँ,
आगे पीछे मैयाजी तेरे डोलदी रवाँ,
जो तू काटे दुखों वाली,
कोई ज़ंजीर मेरी माँ
मेरे हाथों पे खींच दे लकीर ऐसी माँ .......।

शेरावाली माँ मेरी फ़रियाद सुनले,
ज्योतावाली माँ मेरी फ़रियाद सुनले
तेरा दर्शन दिखा तू,
बड़ा जागीर मेरी माँ,
मेरे हाथों पे खींच दे लकीर ऐसी माँ .......।

सिवा तेरे हमारा कोई और नहीं माँ
तेरा द्वारा सहारा बस एक मेरी मेरी माँ
ये सारे भक्त शरण तेरी,
निभाते प्रीत मेरी माँ,
मेरे हाथों पे खींच दे लकीर ऐसी माँ .......।

मेरे हाथों पे खींच दे लकीर ऐसी माँ
सोयी सोयी जग दे तक़दीर ऐसी माँ,
चढ़ाऊँ भोग में हलवा पूरी चना खीर मेरी माँ,
मेरे हाथों पे खींच दे लकीर ऐसी माँ .......।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.