मेरे घर के आगे माँ तेरा मंदिर बन जाये भजन लीरिक्स | Mere Ghar Ke Aage Maa Tera Mandir Ban Jaye Bhajan Lyrics |

मेरे घर के आगे माँ तेरा मंदिर बन जाये भजन लीरिक्स
 |  Mere Ghar Ke Aage Maa Tera Mandir Ban Jaye Bhajan Lyrics |

मेरे घर के आगे माँ तेरा एक मंदिर बन जाये,
जब जब खिड़की खोलूं तो तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे माँ तेरा एक मंदिर बन जाये.....

जब होगी आरती तेरी मुझे घंटी सुनाई देगी,
मुझे आते जाते माँ तेरी बस सूरत दिखाई देगी,
जब भजन करे कोई, मुझको भी सुन जाये,
मेरे घर के आगे माँ तेरा एक मंदिर बन जाये.....

नज़दीक रहेंगे दोनों तो आना जाना होगा,
मेरी मईया हम दोनों का बस एक ठिकाना होगा,
तुम सामने हो मेरे मेरा दम ही निकल जाए,
मेरे घर के आगे माँ तेरा एक मंदिर बन जाये.....

मै आते जाते मईया प्रणाम करूँगा,
जो मेरे लायक होगा वो तेरा काम करूँगा,
तेरी सेवा करने से मेरा जीवन खिल जाये,
मेरे घर के आगे माँ तेरा एक मंदिर बन जाये.....

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.