मेरे दुःख के दिनो में वो बड़े काम आते हैं भजन लिरिक्स | MERE DUKH DE DINO ME BHAJAN LYRICS |

मेरे दुःख के दिनो में वो बड़े काम आते हैं भजन लिरिक्स
| MERE DUKH DE DINO ME BHAJAN LYRICS |

बहुत दिल में उतर जाने वाला जैन भजन -
मेरे दुःख के दिनो में वो बड़े काम आते है,
बाबा मेरी पीड़ा, बाबा मेरी पीड़ा,
पहचान जाते हैं,
मेरे दुःख के दिनो में वो बड़े काम आते है
मेरी नैया चलती है पतवार नहीं होती,
किसी और अब मुझ को दरकार नहीं होती,
मझदार में नाव मेरी, मझदार में नाँव मेरी,
वो पार लगाते हैं,
मेरे दुख के दिनों में वो, बड़े काम आते है,
मेरे दुःख के दिनो में वो, बड़े काम आते हैं।

दिल से जो याद करें, ये उनके घर आएं,
दर पे फ़रियाद करे, ये झोली भर जाएं,
खुशियों का जीवन में, खुशियों का जीवन में,
पैगाम लागे हैं,
मेरे दुख के दिनों में वो, बड़े काम आते है,
मेरे दुःख के दिनो में वो, बड़े काम आते हैं।
ये बड़े दयालु हैं, दुःख पल में हरते हैं,
अपने भक्तों का ये हर काम करते हैं,
दुखियों के दुखों को, दुखियों के दुखों को,
ये जान जाते हैं,
मेरे दुख के दिनों में वो, बड़े काम आते है,
मेरे दुःख के दिनो में वो, बड़े काम आते हैं।

ये इतने बड़े होकर, हर किसी को प्यार करें,
सदियों से सुदामा के चावल स्वीकार करें,
ये भक्तों का कहना, ये भक्तों का कहना,
सहज ही मान जाते हैं,
मेरे दुख के दिनों में वो, बड़े काम आते है,
मेरे दुःख के दिनो में वो, बड़े काम आते हैं।

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.