मेरा कोई नहीं संसार में आई मैया तेरे दरबार में भजन लिरिक्स | MERA KOI NAHI SANSAR ME BHAJAN LYRICS |

मेरा कोई नहीं संसार में आई मैया तेरे दरबार में भजन लिरिक्स
 | MERA KOI NAHI SANSAR ME BHAJAN LYRICS |

मेरा कोई नहीं संसार में,
आई मैया तेरे दरबार मैं,
मैया सुन ले दिल की मेरी,
ना दे दुख से मुझको फेरी,
दई दुनिया ने दुत्कार मैं,
आई मैया तेरे दरबार में,
मेरा कोई नहीं संसार में,
आई मैया तेरे दरबार में।

जेठ जिठानी ताने मारे,
कैसे मेरा जीना,
जेठ जिठानी ताने मारे,
कै सै मेरा जीना,
दुनिया मने बाँझ बतावे,
सुन के फटे है मेरा सीना,
हसे सखी सहेली मुझपे,
मने भरोसा मैया तुझपे,
ऐसी हो गयी लाचार मैं,
आई मैया तेरे दरबार में,
मेरा कोई नहीं संसार में,
आई मैया तेरे दरबार में।

रात दिन मन्ने मारे कूटे,
घर ते बाहर भगावे,
रात दिन मन्ने मारे कूटे,
घर टी बाहर भगावे,
जिसके साथ मने लिए फेरे,
ना आकर मने बचावे,
घर ते बाहर निकल जा मेरे,
नई तो धक्के मारुं तेरे,
समझी दुनिया ने माँ, बेकार मैं,
आई मैया तेरे दरबार में,
मेरा कोई नहीं संसार में,
आई मैया तेरे दरबार में।

मैं दुखियारी गम की मारी,
दुश्मन दुनियां सारी,
मैं दुखियारी गम की मारी,
दुश्मन दुनियां सारी,
मईया मेरी लाज राखियो,
शरण मैं आयी तुम्हारी,
चंगी दुनिया बचा के जावन,
गुल खिला दो मेरे आंगन,
पड़ी इस गम की बीमार मैं,
आई मैया तेरे दरबार में,
मेरा कोई नहीं संसार में,
आई मैया तेरे दरबार में।

मत रो बेटी है के जाईये,
गोदी में लाल खिलाइए,
मत रो बेटी है के जाईये,
गोदी में लाल खिलाइए,
इतने जुलम दुनिया ने ढाए,
हूँण ना बेटा घबराइए,
दर से कभी ना खाली टाला,
कहता नसीब भिमानी वाला,
फसी दुनिया के मझदार में,
आई मैया तेरे दरबार में,
मेरा कोई नहीं संसार में,
आई मैया तेरे दरबार में। 

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.