मीठा मीठा माँ का नाम भजन भजन लिरिक्स | MEETHA MEETHA MAA KA PYAR BHAJAN LYRICS |

मीठा मीठा माँ का नाम भजन भजन लिरिक्स
| MEETHA MEETHA MAA KA PYAR BHAJAN LYRICS |

मीठा मीठा माँ का नाम,
प्यारा प्यारा माँ का नाम,
इसको मेरा नमन सौ बार,
सृष्टि की मालिक है,
वो ही सबकी पालक है,
वो ही सुख करनी है,
वो ही दुःख हरनी है,
इसको मेरा नमन सौ बार,
मीठा मीठा माँ का नाम,
प्यारा प्यारा माँ का नाम,
इसको मेरा नमन सौ बार,

घट घट वासिनी है,
वो ही सिंह वाहिनी है,
मैया विनाशिनी है वो,
सारे जग की जननी है वो,
ममता की मूर्ति है वो,
दिव्य महाशक्ति है वो,

मीठा मीठा माँ का नाम,
प्यारा प्यारा माँ का नाम,
इसको मेरा नमन सौ बार,
पाप हरनी माँ,
संताप हरनी माँ,
सदा सहायी माँ,
माँ सुखदायी माँ,
करता है ये संसार,
हरदम उसकी जय जयकार,
इसको मेरा नमन सौ बार,
मीठा मीठा माँ का नाम,
प्यारा प्यारा माँ का नाम,
 

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.