मईया तेरा सहारा सदा चाहिए भजन लीरिक्स | Mayia Tera Sahara Sada Chahiye Bhajan Lyrics |

मईया तेरा सहारा सदा चाहिए भजन लीरिक्स
 | Mayia Tera Sahara Sada Chahiye Bhajan Lyrics |

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले,
मईया तेरा सहारा सदा चाहिए,
चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे,
मुझको तेरा नज़ारा सदा चाहिए,
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले.....

जहाँ खुशियां है कम और ज्यादा है गम,
जहाँ देखो वही पे भर्म ही भर्म,
तेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले,
मेरे घर में उजाला सदा चाहिए,
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले.....

मेरी धीमी है चाल पथ है विशाल,
हर कदम पे है मालिक मुझे तू संभाल,
पैर मेरे ये दोनों चले ना चले,
मुझको तेरा ये साथ सदा चाहिए,
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले.....

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.