मैया मैं तो ना आई तेरी अदा मुझे ले आई भजन लीरिक्स | Mayia Main To Na Aayi Teri Ada Mujhe Le Aayi Bhajan Lyrics

मैया मैं तो ना आई तेरी अदा मुझे ले आई भजन लीरिक्स
 | Mayia Main To Na Aayi Teri Ada Mujhe Le Aayi Bhajan Lyrics | 

मैया मैं तो ना आई तेरी अदा मुझे ले आई.....

टीका तो मेरे ससुरे ने गढ़ाया,
वो टीका मां के माथे पे सजाया,
सासुर बैरन ने मोहे घर से बाहर निकाला,
मैया मैं तो ना आई......

हरवा तो मेरे जेठा ने गढ़ाया,
वो हरवा मां के गले में सजाया,
जिठनी बैरन ने मोहे घर से बाहर निकाला,
मैया मैं तो ना आई.....

कंगन तो मेरे देवर ने गढ़वाये,
वह कंगन मां के हाथों में सजाए,
देवरानी बैरन ने मोहे घर से बाहर निकाला,
मैया मैं तो ना आई......

पायल तो मेरे ननदोई ने गढ़वाई,
वह पायल मां के पैरों में सजाई,
ननदुल बैरन ने मोहे घर से बाहर निकाला,
मैया मैं तो ना आई.....

चुंदर तो मेरे राजा ने मंगाई,
वो चुंद्र मां के सर पर उड़ाई,
शॉकन बैरन ने मोहे घर से बाहर निकाला,
मैया मैं तो ना आई तेरी अदा मुझे ले आई......

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.