मैया भोग गरीब का कबूल करो भजन लीरिक्स | Mayia Bhog Gareeb Ka Kabool Karo Bhajan Lyrics |
मैया भोग गरीब का कबूल करो भजन लीरिक्स
| Mayia Bhog Gareeb Ka Kabool Karo Bhajan Lyrics |
मैया भोग गरीब का कबूल करो....
मैया चंदन चौकी मेरे बस की नहीं,
मैया धरती का आसन कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......
मैया तामें के कलसा मेरे बस की नहीं,
मैया मिट्टी के कलश कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......
मैया पान सुपारी मेरे बस की नहीं,
मैया लोगों के जोड़ा कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......
मैया सेब अनार मेरे बस की नहीं,
मैया फलों में केला कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......
मैया दूध कटोरा मेरे बस की नहीं,
मैया मीठा मीठा शरबत कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......
मैया रस मेवा मेरे बस की नहीं,
मैया हलवे का भोग कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......
मैया जरी का लहंगा मेरे बस की नहीं,
मैया गोटेदार चुनरी कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......
मैया जब भी बुलाएं तुम आ जाना,
मैया भक्तों की विनती कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||