मांगते ही रहते तुझसे, सांझ सवेरे भजन लीरिक्स | Mangte Hi Rehte Tujhse Saanjh Swere Bhajan Lyrics |

मांगते ही रहते तुझसे, सांझ सवेरे भजन लीरिक्स
|  Mangte Hi Rehte Tujhse Saanjh Swere Bhajan Lyrics |

मांगते ही रहते तुझसे, सांझ सवेरे,
हाथ ये फैले रहते, सामने तेरे,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान.......

याद हैं मुझे वो दिन, खाली जेब थी मेरी,
दर दर भटकता था मैं, दर दर भटकता,
गैरो की क्या कहुं, अपनो की आंखों में,
रह रह खटकता था मैं, रह रह खटकता,
चारो तरफ थे मेरे, गम के अंधेरे,
आखिर में आया दादा काम तु मेरे,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान..

मांगना मैं छोड़ दु, हो नहीं सकता प्रभु,
आदत ना जाए मेरी, आदत ना जाए,
और तुझसे लेने में मुझको कभी,
लाज ना आए दादा, लाज ना आए,
दबा जा रहा हुं मैं तो, कर्ज में तेरे,
एहसान कितने दादा, मुझपे हैं तेरे,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान..

लायक नहीं था मैं, इतने के लिए प्रभु,
जितना दिया हैं तुने, जितना दिया हैं,
सुने से जीवन मे, तुने खुशनसीबी का,
रंग भर दिया हैं दादा, रंग भर दिया हैं,
खाली मुझे दर से, तु कभी ना लौटाना,
इतना हंसाया तुने, अब ना रुलाना,
तुने खुब दिया भगवान, तेरा बहोत बड़ा एहसान,
तेरा बहोत बड़ा एहसान, तुने खुब दिया भगवान..

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.