मन में श्रद्धा और विश्वास लिए भजन लीरिक्स | Man Me Shardha Aur Vishwas Liye Bhajan Lyrics |

मन में श्रद्धा और विश्वास लिए भजन लीरिक्स
| Man Me Shardha Aur Vishwas Liye Bhajan Lyrics |

दो नैनों की ज्योति,
मन में श्रद्धा और विश्वास लिए,
आया हूं दर पे मां तेरे,
बस इतनी सी आस लिए,
मन में श्रद्धा और विश्वास लिए....

सोने का ना महंगा छत्र है,
ना महंगी खुश्बू वाला इत्र है,
ना मेरे हाथों चंवर हिंडोला,
ना कुछ तेरा सजाने को चोला,
क्या लाता मैया क्या है मेरा,
तुमसे ही तन में प्राणों का डेरा,
नाम रचा बसा जिनमे तेरा,
आया संग में वही श्वास लिए,
मन में श्रद्धा और विश्वास लिए,
दो नैनों की ज्योति
मन में श्रद्धा और विश्वास लिए,
आया हूं दर पे मां तेरे,
बस इतनी सी आस लिए,
मन में श्रद्धा और विश्वास लिए.....

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.