ममता की शरण में ले लो माँ भजन लिरिक्स | MAMTA KI SHARAN ME LE LO MAA BHAJAN LYRICS |
ममता की शरण में ले लो माँ भजन लिरिक्स
| MAMTA KI SHARAN ME LE LO MAA BHAJAN LYRICS |
फिजाओं की, हवा कह रही है,
खुशी की मुबारक, घड़ी आ गई है,
सजी लाल चुनरी में, शारदा मैया,
फलक से, जमी पे, चली आ रही है।
माँ , माँ,
मेरी माँ, माँ,
मेरी माँ, माँ,
माँ शारद माँ।
अपनी ममता की, शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ,
दुख के तूफ़ां ने, सताया है मुझको,
जीवन कश्ती, को सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की, शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ।
रात दिन, दर पे खड़े, फ़रियाद करते हैं,
भूल जग को, बस तुम्हे, हम याद करते हैं,
है पड़ा, मंझधार बेडा, पार कर दो माँ,
हूँ दुखों से, मैं घिरा, उद्धार कर दो माँ,
अपनी शक्ति का, नजारा दे दो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की, शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ।
तेरे, चेहरे की चमक, सूरज के जैसी है,
मेरे मन में, तूँ बसी, मूरत के जैसी है,
रात दिन हम, याद करते, है छवि तेरी,
शीश पे, रख दे दया का, हाथ माँ मेरी,
अपना दर्शन हमको, प्यारा दे दो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की, शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ।
कोई बोले, शारदा, कोई कहे काली,
अपने, जाचक की हे माँ, झोली भरे ख़ाली,
फैली है, मिन्नत की झोली, तुम उसे भरदो,
है घिरा, आशीष दुःख में, दूर तुम करदो,
कष्टों से सबको, छुटकारा, दे दो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की, शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ।
खुशी की मुबारक, घड़ी आ गई है,
सजी लाल चुनरी में, शारदा मैया,
फलक से, जमी पे, चली आ रही है।
माँ , माँ,
मेरी माँ, माँ,
मेरी माँ, माँ,
माँ शारद माँ।
अपनी ममता की, शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ,
दुख के तूफ़ां ने, सताया है मुझको,
जीवन कश्ती, को सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की, शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ।
रात दिन, दर पे खड़े, फ़रियाद करते हैं,
भूल जग को, बस तुम्हे, हम याद करते हैं,
है पड़ा, मंझधार बेडा, पार कर दो माँ,
हूँ दुखों से, मैं घिरा, उद्धार कर दो माँ,
अपनी शक्ति का, नजारा दे दो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की, शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ।
तेरे, चेहरे की चमक, सूरज के जैसी है,
मेरे मन में, तूँ बसी, मूरत के जैसी है,
रात दिन हम, याद करते, है छवि तेरी,
शीश पे, रख दे दया का, हाथ माँ मेरी,
अपना दर्शन हमको, प्यारा दे दो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की, शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ।
कोई बोले, शारदा, कोई कहे काली,
अपने, जाचक की हे माँ, झोली भरे ख़ाली,
फैली है, मिन्नत की झोली, तुम उसे भरदो,
है घिरा, आशीष दुःख में, दूर तुम करदो,
कष्टों से सबको, छुटकारा, दे दो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ,
अपनी ममता की, शरण में ले लो माँ,
निर्बल को अपना, सहारा दे दो माँ।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||