मैया तूने सब है दिया पर मैंने कुछ भी ना दिया भजन लिरिक्स | MAIYA TUNE SAB HAI DIYA BHAJAN LYRICS |
मैया तूने सब है दिया पर मैंने कुछ भी ना दिया भजन लिरिक्स
| MAIYA TUNE SAB HAI DIYA BHAJAN LYRICS |
जय माँ जय माँ, जय माँ जय माँ,
जय माँ जय माँ, जय माँ जय मां,
मैया तूने सब है दिया,
पर मैंने कुछ भी ना दिया,
भटक रहा मेरा मन प्यासा,
आके देजा तू ही दिलासा,
मेरे मन को शांति दे,
मेरी माँ… मन को शांति दे,
मेरे मन को शांति दे,
मेरी माँ… मन को शांति दे,
मैया तूने सब है दिया
पर मैंने कुछ भी ना दिया।
सभी सुखों को छोड़ मेरा मन,
माँ चरणों में आया,
तेरे चरणों में ही मिले माँ,
मुझको शीतल छाया,
मुझको छाया दे मेरी माँ,
मुझको छाया दे मेरी माँ,
अब तो मुझको छाया दे,
मेरी माँ… मुझको छाया दे,
मेरे मन को शांति दे,
मेरी माँ… मन को शांति दे,
मैया तूने सब है दिया,
पर मैंने कुछ भी ना दिया।
काम क्रोध मद लोभ में फस के,
धन के ढेर लगाए,
महल अटारी ऊँचे कर लिए,
फिर भी मन ललचाये,
फिर भी मन ललचाये रे,
फिर भी मन ललचाये रे,
मन भटक भटक पछताए रे,
भटक भटक पछताए,
मेरे मन को शांति दे,
मेरी माँ, मन को शांति दे,
मैया तूने सब है दिया,
पर मैंने कुछ भी ना दिया।
तेरे चरणों की गंगा में,
एक बार जो नहाएं,
इसी जनम में सौ जन्मों की,
भक्ति का फल पाए,
ऐसी भक्ति दे मेरी माँ,
ऐसी ही भक्ति दे मेरी माँ,
ऐसी ही भक्ति दे मेरी माँ,
ऐसी भक्ति दे,
मेरे मन को शांति दे,
मेरी माँ, मन को शांति दे,
मैया तूने सब है दिया,
पर मैंने कुछ भी ना दिया,
भटक रहा मेरा मन प्यासा,
आके देजा तू ही दिलासा,
जय माँ जय माँ, जय माँ जय माँ,
जय माँ जय माँ, जय माँ जय मां,
जय माँ जय माँ, जय माँ जय मां,
मैया तूने सब है दिया,
पर मैंने कुछ भी ना दिया,
भटक रहा मेरा मन प्यासा,
आके देजा तू ही दिलासा,
मेरे मन को शांति दे,
मेरी माँ… मन को शांति दे,
मेरे मन को शांति दे,
मेरी माँ… मन को शांति दे,
मैया तूने सब है दिया
पर मैंने कुछ भी ना दिया।
सभी सुखों को छोड़ मेरा मन,
माँ चरणों में आया,
तेरे चरणों में ही मिले माँ,
मुझको शीतल छाया,
मुझको छाया दे मेरी माँ,
मुझको छाया दे मेरी माँ,
अब तो मुझको छाया दे,
मेरी माँ… मुझको छाया दे,
मेरे मन को शांति दे,
मेरी माँ… मन को शांति दे,
मैया तूने सब है दिया,
पर मैंने कुछ भी ना दिया।
काम क्रोध मद लोभ में फस के,
धन के ढेर लगाए,
महल अटारी ऊँचे कर लिए,
फिर भी मन ललचाये,
फिर भी मन ललचाये रे,
फिर भी मन ललचाये रे,
मन भटक भटक पछताए रे,
भटक भटक पछताए,
मेरे मन को शांति दे,
मेरी माँ, मन को शांति दे,
मैया तूने सब है दिया,
पर मैंने कुछ भी ना दिया।
तेरे चरणों की गंगा में,
एक बार जो नहाएं,
इसी जनम में सौ जन्मों की,
भक्ति का फल पाए,
ऐसी भक्ति दे मेरी माँ,
ऐसी ही भक्ति दे मेरी माँ,
ऐसी ही भक्ति दे मेरी माँ,
ऐसी भक्ति दे,
मेरे मन को शांति दे,
मेरी माँ, मन को शांति दे,
मैया तूने सब है दिया,
पर मैंने कुछ भी ना दिया,
भटक रहा मेरा मन प्यासा,
आके देजा तू ही दिलासा,
जय माँ जय माँ, जय माँ जय माँ,
जय माँ जय माँ, जय माँ जय मां,
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||