मैया तेरी जय जयकार माँ भजन लिरिक्स | MAIYA TERI JAY JAYKAAR BHAJAN LYRICS |

मैया तेरी जय जयकार माँ भजन लिरिक्स
 | MAIYA TERI JAY JAYKAAR BHAJAN LYRICS |

मैया मैया,
तेरी जय जयकार माँ,
मेन्नु मिलदा रहे तेरा प्यार माँ,
मैं तो इतना मांगू,
मैया जी बस इतना मांगू,
मैया, मैया।

तू बुलावे सानू,
तू ही बुलावे,
अपना दुलार दाती,
सबते लुटावे,
तेरा दरबार सोहणा,
रंगला कमाल माँ,
बरसे है रंग सदा,
रंग लालो लाल माँ,
कित्ते मिलिया ना,
ऐसा दरबार माँ,
मेन्नु मिलदा रहे तेरा प्यार माँ,
मैं तो इतना मांगू,
मैया जी बस इतना मांगू,
मैया, मैया।

झोळी विच पा दे मैया,
ऐसे उपहार माँ,
सारा ही ज़माना तेरी,
करे जय जय कार माँ,
दुनियां में सभी तेरे चाहने वाले हैं,
तेरे ही दीवाने हैं,
तेरे ही मतवाले हैं,
तू निहाल करे दाती,
हर बार माँ,
मेन्नु मिलदा रहे तेरा प्यार माँ,
मैं तो इतना मांगू,
मैया जी बस इतना मांगू,
मैया, मैया।

तेरे नाल लगी मैया,
बार बार आवाँगे,
चरणा च बैठोंगे माँ,
दर्शन पावांगे,
रिश्ता प्यारा पाना,
तेरा मेरा प्यार माँ,
सरजीवन है तेरा सेवादार माँ,
मेन्नु मिलदा रहे तेरा प्यार माँ,
मैं तो इतना मांगू,
मैया जी बस इतना मांगू,
मैया, मैया।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.