मैया तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स | MAIYA TERE CHARANO KI PAG BHAJAN LYRICS |
मैया तेरे चरणों की पग धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स
| MAIYA TERE CHARANO KI PAG BHAJAN LYRICS |
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
सुनती हु माँ की किरपा,
दिन रात बरसती है,
थोड़ी सी जो मिल जाए,
एक बूँद जो मिल जाए,
मन की कली खिल जाए,
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करुं,
जितना इसे समझाउँ,
उतना ही मचल जाए,
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
नज़रों से गिराना ना,
चाहे जितनी सज़ा देना,
नज़रों से जो गिर जाए,
मुश्किल ही सम्भल पाए,
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
मैया इस जीवन में,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
सुनती हु माँ की किरपा,
दिन रात बरसती है,
थोड़ी सी जो मिल जाए,
एक बूँद जो मिल जाए,
मन की कली खिल जाए,
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करुं,
जितना इसे समझाउँ,
उतना ही मचल जाए,
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
नज़रों से गिराना ना,
चाहे जितनी सज़ा देना,
नज़रों से जो गिर जाए,
मुश्किल ही सम्भल पाए,
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
मैया इस जीवन में,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाए,
सच कहती हूँ मैया,
तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की,
पग धूल जो मिल जाये।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||