मैया तेरे मेरे रिश्ता पुराना है भजन लिरिक्स | MAIYA TERA MERA RISHTA PURANA BHAJAN LYRICS |

मैया तेरे मेरे रिश्ता पुराना है लिरिक्स | MAIYA TERA MERA RISHTA PURANA LYRICS |

मैया तेरा मेरा रिश्ता पुराना है,
नहीं मुझसे रूठना तेरा ही ठिकाना है,
ओ मैया रख लो शरण में ओ मैया।

मैंने जबसे जनम लिया तुझको अपनाया है
तुझसे मिलने ख़ातिर जीवन ये बिताया है
आएगी तू इक दिन मेरे दिल ने माना है
नहीं मुझसे रूठना तेरा ही ठिकाना है,
ओ मैया रख लो शरण में ओ मैया।

तूने छोड़ा जो मुझको में जी नहीं पाऊँगी
तेरा नाम ले लेकर में तो मर जाऊँगी
जो भूल हुई मुझसे उसे माफ़ भी करना है
नहीं मुझसे रूठना तेरा ही ठिकाना है,
ओ मैया रख लो शरण में ओ मैया।

करती हूँ इक वादा तुझको ना भुलाऊँगी
ये जीवन सारा में सेवा में बिताऊँगी
अब है विश्वास मुझे ना छोड़ेगी तू मुझे
मेरे साथ साथ चलना तुझे रीत निभानी है
नहीं मुझसे रुठना तेरा ही ठिकाना है,
ओ मैया रख लो शरण में ओ मैया।

मैया तेरा मेरा रिश्ता पुराना है,
नहीं मुझसे रूठना तेरा ही ठिकाना है,
ओ मैया रख लो शरण में ओ मैया।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.