मैया ममतामई ये है करुणामई भजन लिरिक्स | MAIYA MAMATAMAYI YE HAI BHAJAN LYRICS |

मैया ममतामई ये है करुणामई भजन लिरिक्स
| MAIYA MAMATAMAYI YE HAI BHAJAN LYRICS |

सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

मैया ममतामई ये है करुणामई,
यशगान करे है पुरवैयां,
पार करती है भक्तों की नैया,
सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

नौ रूप धरे सबके संकट हरे,
नवरात्रों में सजती नगरीया,
पार करती है भक्तों की नैया,
सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

शारदे माँ तू ही कालिका माँ तू ही,
हर रूप में बनकर खिवैया,
पार करती है भक्तों की नैया,
सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

जो भी ध्यावे इसे जो मनावे इसे,
थाम लेती है उसकी ये बइयाँ,
पार करती है भक्तों की नैया,
सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

राजा गाये यही गुनगुनाये यही,
अपने आँचल की देकर के छइयां,
पार करती है भक्तों की नैया,
सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

सारे जग से निराली है मैया,
पार करती है भक्तों की नैया।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.