मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरी मैया ना माने भजन लिरिक्स | MAIYA KO KAISE MANAAU BHAJAN LYRICS |
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरी मैया ना माने भजन लिरिक्स
| MAIYA KO KAISE MANAAU BHAJAN LYRICS |
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने,
अम्बे ना माने, जगदम्बे ना माने,
काली ना माने, महाकाली ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
मैया को भाये ना रेशम की साड़ी,
मैया को भाए ना रेशम की साड़ी,
चुनरिया कहाँ से मैं लाऊँ रे,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
मेरी मैया ना माने,
अम्बे ना माने, जगदम्बे ना माने,
काली ना माने, महाकाली ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
मैया को भाये ना रेशम की साड़ी,
मैया को भाए ना रेशम की साड़ी,
चुनरिया कहाँ से मैं लाऊँ रे,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
मैया को भाये ना ढोलक मंजीरा,
मैया को भाए ना ढोलक मंजीरा,
ढोल नगाड़े कहाँ से लाऊँ रे,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
मैया को भाये ना मेवा मिठाई,
मैया को भाए ना मेवा मिठाई,
चना हलवा पूड़ी कहाँ से मँगवाऊँ रै,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
मैया को भाये ना बग्गी और घोड़ा,
मैया को भाए ना बग्गी और घौड़ा,
शेर कहाँ से मँगवाऊं रे,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने,
अम्बे ना माने, जगदम्बे ना माने,
काली ना माने, महाकाली ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
मैया को भाए ना ढोलक मंजीरा,
ढोल नगाड़े कहाँ से लाऊँ रे,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
मैया को भाये ना मेवा मिठाई,
मैया को भाए ना मेवा मिठाई,
चना हलवा पूड़ी कहाँ से मँगवाऊँ रै,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
मैया को भाये ना बग्गी और घोड़ा,
मैया को भाए ना बग्गी और घौड़ा,
शेर कहाँ से मँगवाऊं रे,
मेरी मैया ना मानें,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने,
अम्बे ना माने, जगदम्बे ना माने,
काली ना माने, महाकाली ना माने,
मैया को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरी मैया ना माने।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||