मैया के पावन चरणों में तू सर झुका के देख ले भजन लिरिक्स | MAIYA KE PAWAN CHARANO ME BHAJAN LYRICS |

मैया के पावन चरणों में तू सर झुका के देख ले भजन लिरिक्स
 | MAIYA KE PAWAN CHARANO ME BHAJAN LYRICS |

मैया के पावन चरणों में,
तू सर झुका के देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणों में,
तू सर झुका के देख ले।
शेरावाली की जय,
मेहराँ वाली की जय।

माँ तेरे घट घट की जाने,
इसको क्या बतलायेगा,
मांगने की क्या ज़रूरत,
ऐसे ही मिल जाएगा
भोली भाली मैया को बस,
तू रिझा कर देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले
मैया के पावन चरणों में,
तू सर झुका के देख ले।
शेरावाली की जय,
मेहराँ वाली की जय।

सच्चे भक्तों से मिलने का,
माँ को रहता चाव है,
रोली मोली चुनरी से,
बढ़कर तेरे भाव हैं,
प्रेम के दो बूँद आँसू तो,
बहाकर देख ले,
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले
मैया के पावन चरणों में,
तू सर झुका के देख ले।
शेरावाली की जय,
मेहराँ वाली की जय।

माँ सदा करती रखवाली,
भक्तों के परिवार की,
सारा जग जाने है महिमा,
मैया के दरबार की,
बिन्नू मैया दौड़ी आये,
तू बुलाकर देख ले
देती है वरदान सबको,
तू भी आके देख ले,
मैया के पावन चरणों में,
तू सर झुका के देख ले।
शेरावाली की जय,
मेहराँ वाली की जय।

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन  

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.