मैया जी के चरणों में ठिकाना चाहिए भजन लिरिक्स | MAIYA JI KE CHARANO ME THIKANA BHAJAN LYRICS |
मैया जी के चरणों में ठिकाना चाहिए भजन लिरिक्स
| MAIYA JI KE CHARANO ME THIKANA BHAJAN LYRICS |
मैया जी के चरणों में,
ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहियें,
मैया जी के चरणों में,
ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
सुन लो ओ माँ के प्यारों,
तुम प्रेम से पुकारों,
आयेगी शेरांवाली,
जगदम्बे मेहरावाली,
वो देर ना करेगी,
झोली सदा भरेगी,
पूरी करेगी आशा,
मिट जाएगी निराशा,
बिगड़े काम सँवारे,
भव से वो सब को तारे,
श्रद्धा और प्रेम से,
बुलाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
विनती सुनो हमारी,
ऐ मैया ओशियां वाली,
तेरे दर पे है सवाली,
जाना नहीं है खाली,
बैठे है डेरा डाले,
तेरे भक्त भोले भाले,
तेरे नाम के दीवाने,
आए है जा लुटाने,
मैया दीदार दे दो,
बच्चों को प्यार दे दो,
हीरे मोतियों का ना,
ख़जाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
अकबर ने आजमाया,
ध्यानू ने था बुलाया,
ऐ राजरानी आओ,
अम्बे भवानी आओ,
जाए ना लाज मेरी,
सुन लो आवाज मेरी,
दरबार देखता है,
संसार देखता है
घोडे़ का सर कटा है,
मेरा भी सिर झुका है,
गुरुर अभिमानी का,
मिटाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
मैया जी के चरणों में,
ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहियें,
मैया जी के चरणों में,
ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहियें,
मैया जी के चरणों में,
ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
सुन लो ओ माँ के प्यारों,
तुम प्रेम से पुकारों,
आयेगी शेरांवाली,
जगदम्बे मेहरावाली,
वो देर ना करेगी,
झोली सदा भरेगी,
पूरी करेगी आशा,
मिट जाएगी निराशा,
बिगड़े काम सँवारे,
भव से वो सब को तारे,
श्रद्धा और प्रेम से,
बुलाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
विनती सुनो हमारी,
ऐ मैया ओशियां वाली,
तेरे दर पे है सवाली,
जाना नहीं है खाली,
बैठे है डेरा डाले,
तेरे भक्त भोले भाले,
तेरे नाम के दीवाने,
आए है जा लुटाने,
मैया दीदार दे दो,
बच्चों को प्यार दे दो,
हीरे मोतियों का ना,
ख़जाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
अकबर ने आजमाया,
ध्यानू ने था बुलाया,
ऐ राजरानी आओ,
अम्बे भवानी आओ,
जाए ना लाज मेरी,
सुन लो आवाज मेरी,
दरबार देखता है,
संसार देखता है
घोडे़ का सर कटा है,
मेरा भी सिर झुका है,
गुरुर अभिमानी का,
मिटाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
मैया जी के चरणों में,
ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहियें,
मैया जी के चरणों में,
ठिकाना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को,
आना चाहिए।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||