मैं भूल ना पाउँगा तेरे दर की यादें भजन लिरिक्स | MAIN BHOOL NA PAUNGA TERE DAR BHAJAN LYRICS |

मैं भूल ना पाउँगा तेरे दर की यादें भजन लिरिक्स
 | MAIN BHOOL NA PAUNGA TERE DAR BHAJAN LYRICS |

जयकारा शेरावाली दा,
बोल सच्चे दरबार दी जय,
हे माँ, हे माँ, हे माँ.......,
मैं भूल ना पाउँगा, तेरे दर की यादें,
मैं सब को सुनाऊँगा, तेरे दर की यादें,
मैं भूल ना पाऊंगा तेरे दर की यादें।

कैसे कैसे तुम महारानी,
अपने दर पे बुलाती हो,
ऊँचे पहाड़ों के नजारें,
हम सब को दिखलाती हो,
घर घर में सुनाऊँगा, तेरे दर की यादें,
मैं सब को सुनाऊंगा, तेरे दर की यादें,
मैं भूल ना पाऊंगा तेरे दर की यादें।
भक्त प्यारे दर पे तुम्हारे,
जयकारे माँ लगाते हैं,
रळमिल के तेरी भेंटे मैया,
सुनते और सुनाते हैं,
इस दिल में वसाऊँगा, तेरे दर की यादें,
मैं सब को सुनाऊंगा, तेरे दर की यादें,
मैं भूल ना पाऊंगा तेरे दर की यादें।

गुफ़ा में बैठी तुम महारानी,
सबकी झोली भरती हो,
सब बच्चों के सर पर मैया,
हाथ मेहर का धरती हो,
सब को बतलाऊँगा, तेरे दर की यादें ,
मैं सब को सुनाऊंगा, तेरे दर की यादें,
मैं भूल ना पाऊंगा तेरे दर की यादें।

अपने घर में पहुँच के मैया,
कंज़कें तेरी बिठाता हूँ,
हलवे चने का भोग लगाकर,
दर्शन तेरा पाता हूँ,
सबको बतलाऊँगा, तेरे दर की यादें,
मैं सब को सुनाऊंगा, तेरे दर की यादें,
मैं भूल ना पाऊंगा तेरे दर की यादें। 

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन,शेरावाली माता भजन लीरिक्स,Sherawali Mata Bhajan Lyrics

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.