महावीर जी अब तो लो तुम ख़बर मेरी भजन लीरिक्स | MahaveerJji Ab To Lo Tum Khabar Meri Bhajan Lyrics |

महावीर जी अब तो लो तुम ख़बर मेरी भजन लीरिक्स
 | MahaveerJji Ab To Lo Tum Khabar Meri Bhajan Lyrics |

महावीर जी अब तो लो तुम ख़बर मेरी,
लो ख़बर मेरी लो ख़बर मेरी-३
महावीर जी अब तो लो तुम ख़बर मेरी,

मोह माया में फंसा हूँ , वैराग्य तुम जगा दो।
भटका हुआ हूं राही , मुझे रास्ता दिखा दो।
कश्ती मेरी पुरानी और रात भी अन्धेरी।
महावीर जी अब तो लो............................

कर दी हवाले तेरे , अब डोर जिंदगी की।
वीरान सी ये दुनिया , मेहमां है दो घड़ी की।
मेरा भी हाथ पकड़ो करना ना और देरी।
महावीर जी अब तो लो............................

माँ त्रिशला के दुलारे , हर दीन के सहारे।
उत्तम क्षमा हो देते , पापी भी भव से तारे।
ये '"पाल" को बता दो तूने क्यों नज़र है फेरी।
महावीर जी अब तो लो ...........................

Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan Lyrics | Nakoda Bhairav Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti Bhajan | Jain Bhajan | Bhajan Lyrics | Mahaveer Jayanti

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.