महाकाल नज़र आये शिव भजन लीरिक्स | Mahakal Nazar Aaye Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
महाकाल नज़र आये शिव भजन लीरिक्स
| Mahakal Nazar Aaye Shiv Hindi Bhajan Lyrics |
कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी
तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी
गरीबों के दिल में जगह तुम ना पाते
तो किस दिल में होती इबादत तुम्हारी….
तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी
गरीबों के दिल में जगह तुम ना पाते
तो किस दिल में होती इबादत तुम्हारी….
बस इतनी कृपा करना मेरा वक्त सुधर
उज्जैन में पहुंचे तो महाकाल नजर आए…….
करता तुम ही हो बाबा भरता तो नहीं हो बाबा
भिकारी हूं चौखट का और तुम हो मेरे दाता
मेरी दुआओं में इतना तो असर आए
किशन की दुआओं में इतना तो असर
मैं दुख में जो रहूं तो बाबा को खबर जाए
उज्जैन में पहुंच हूं तो महाकाल नजर आए…….
दर्शन को तेरे बाबा लंबे लगी कतारें
हर एक नजर बाबा राहत तेरी निहारे
देखु जिधर जिधर भी सब तेरे ही गुण गाए
ऐसे कर्म करूं मैं बाबा को पसंद आए
उज्जैन में पहुंचे तो महाकाल नजर आए……..
हर लेते सबकी चिंता मेरे चिंतामन गणेशा
हरसिद्धि मां पूरी करें भक्तों के मन की मनशा
काल भैरव बाबा की कृपा बड़ी बरसाए
मिल जाए प्यार सब का चमत्कार यह हो जाए
उज्जैन में पहुंचे तो महाकाल नजर आए…
Shiv Bhajan, Bholenath Ke Bhajan,Mahashivratri Special Bhajan, Shiv Shambhu Bhajan,Mahadev Ke Bhajan, Shankar Bhagvan Ke Bhajan,Lord Shiv,शिव भजन,भोलेनाथ के भजन,महाशिवरात्रि स्पेशल भजन,भगवान शिव, शंकर भगवान के भजन,शिव शम्भू के भजन
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||